बीकानेर / हत्या करने के 9 आरोपियों को जेल, दो जनों को मौत के घाट उतारा

बीकानेर / हत्या करने के 9 आरोपियों को जेल, दो जनों को मौत के घाट उतारा

चूरू जिले के सादुलपुर तहसील के गांव गगौर के डबल ब्लाइंड मर्डर मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं।

थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी हरियाणा के फतेहाबाद बहबलपुर निवासी सुनील कुमार, सार्दुलगढ़़ थाना के गांव संघा निवासी सुखदेव सिंह ओढ, सुनील,महमपुर निवासी विश्वास विश्नोई, कमल मेघवाल, हरियाणा के थाना बंडा अन्तर्गत गांव खजूरी बिश्नोइयान निवासी विष्णु, गांव संघा जिला मानसा पंजाब निवासी नीतू ओढ, सागर बावरी, सुनील ओढ को गुरुवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश ने सभी 9 आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।

गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात को भेड़-बकरियां पालकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लंबोर बड़ी निवासी कृष्ण कुमार तथा गांव ढंढ़ाल निवासी राजेश बाजिया की आरोपियों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। आरोपी पांच दर्जन भेड़-बकरियां चोरी कर वाहन में डालकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों को 25 घंटे में ही पकड़ लिया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |