
बीकानेर / शादी समारोह में 86 की बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में मचा हड़कंप







खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर के बडेरन गांव में दोपहर को शादी समारोह में भोजन करने से 86 लोग फूड पहुंचने का शिकार हुए एक को बीकानेर रैफर किया गया। इस मौके पर सूचना मिलते लूणकरणसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों के साथ खुद देखभाल कर रहे थे। इस अवसर पर लूणकरणसरअस्पताल डॉक्टर नर्स महाजन पुलिस थानाधिकारी महाजन एसआई राजेंद्र कुमार मय जाब्ता, समाजसेवी राकेश मूंड उपस्थित थे। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि यह घटना दोपहर 2:00 बजे की है । उपखंड अधिकारी ने बताया शादी समारोह का कार्यक्रम था इसमें खाने में फूड पहुंचने के कारण यह घटना घटित हुई। अब स्थिति नियंत्रण में है हॉस्पिटल में अब 10-12 मरीज है बाकी सब को छुट्टी दे दी गई।

