
बीकानेर : ननिहाल आए 7 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, सदमे में परिवार



खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय के बाहर शनिवार सुबह गमजदा माहौल देखा गया। कारण था क्षेत्र के गांव डेलवा में 7 वर्ष के बालक को एक पिकअप द्वारा कुचल दिए जाने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव लिखमीसर दिखनादा के भंवरलाल मेघवाल का 7 वर्षीय बेटा रमेश अपने ननिहाल गांव डेलवा आया हुवा था। जहां वह खेल रहा था और शुक्रवार सायं करीब 6.30 बजे एक निजी डेयरी के लिए दूध एकत्र करने वाली एक पिकअप ने उसे कुछ दिया। परिजन उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना को लेकर मृतक के नाना धन्नाराम ने पिकअप नंबर . आरजे 07 जीबी 7118 के चालक के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।




