बीकानेर से खबर- अलग-अलग मामलों में 7 स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बीकानेर से खबर- अलग-अलग मामलों में 7 स्थाई वारंटी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के तीन अलग-अलग पुलिस थानों की पुलिस ने 7 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो नयाशहर पुलिस, तीन श्रीडूंगरगढ़ पुलिस व दो गजनेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। नयाशहर पुलिस के अनुसार करीब 11 वर्षों से फरार नकबजन स्थाई वारंटी श्रीगंगानगर निवासी मनोज कुमार उर्फ विनोद पुत्र दिलीप कुमार व श्रीगंगानगर निवासी स्थाई वारंटी राजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र बजाज अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने वर्ष 2019 से दहेज प्रताडऩा के मामले में फरार चल रहे 3 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये है। जिसमें हनुमानगढ़ निवासी महावीर पुत्र राणाराम बनबावरी, राणाराम उर्फ रणो पुत्र रिछपाल व धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राणाराम को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं जो कि अपने निवास स्थान पर आये तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गजनेर पुलिस ने दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये है। जिसमें लूट के प्रकरण में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी हरियाणा निवासी मुकेश कक्कड़ पुत्र नंदलाल को गिरफ्तार किया व सिरसा हाल हनुमानगढ़ निवासी स्थाई वारंटी समराज सिंह पुत्र तारासिंह का पता कर निस्तारण किया गया। इसके अलावा 25 वर्ष पुराने प्रकरण में वांछित स्थाई वारंटी कोलायत निवासी व हाल जोधपुर के लोहावट निवासी सफी पुत्र आलम खां को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |