
बीकानेर : पानी पीने से 7 बच्चे बीमार, अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने लिया जायजा




खुलासा न्यज़, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर के जैतसर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां खेत में बनी डिग्गी का पानी पीने से 7 व्यक्ति बीमार हो गए। बीमार 7 में 6 बच्चे है। सभी डाबला के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। बीमार हुए बच्चों की उम्र 6 से 15 वर्ष बताई जा रही है। जैतपुर पुुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिग्गी का जायजा लिया है। यह मामला जैतपुर पुलिस थानान्तर्गत गांव 4 एसएसडी का है।



