[t4b-ticker]

बीकानेर : तीन दिनों से लापता है 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, परिजनों ने लगाई गुहार

बीकानेर : तीन दिनों से लापता है 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, परिजनों ने लगाई गुहार
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कालूबास से अपने घर मालकसर जाने के लिए निकली एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला लापता हो गई। जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को रामनारायण जोशी की 60 वर्षीय पत्नी भगवती देवी कालूबास से अपने घर मालकसर जाने के लिए निकली थी लेकिन वह ना तो वो अपने घर पर पहुंची और ना ही वापिस कालूबास आयी है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से बीमार है और उसे भूलने की बीमारी है। संभवता महिला रास्ता भटक गई है और लापता हो गयी है। तीन दिन से लापता महिला की सभी जगह तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने से परिजन परेशान है। परिजनों ने जिस किसी को भी भगवती देवी के सम्बंध में जानकारी मिले तो 9509834525, 9950268872 नंबर पर सूचना देने की अपील की है।

Join Whatsapp