
बीकानेर से ख़बर- 6 आरोपी दो दिन पुलिस रिमांड पर, 40 लाख की हुई रिकवरी, साक्षी जल्द होगी गिरफ्तार





– पौने दो करोड़ की ऑनलाइन ठगी मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसबीआई पॉलिसी में पूंजी निवेश का झांसा देकर एक करोड़ 75 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश ने इन आरोपियों को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा है। फिलहाल कोटगेट पुलिस इन आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है। उपनिरीक्षक कन्हैयालाल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। अब तक इस मामले में 40 लाख की रिकवरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि ठगी के मामले में आया पहला कॉल के नंबर साक्षी के नाम से है। पूनिया के अनुसार साक्षी सहित कई नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |