Gold Silver

बीकानेर/ 500 MT वेयर हाउस का लोकार्पण, FSSAI लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । कपूरीसर ग्राम सेवा सहकारी समिति में 500 MT वैयरहाउस का लोकार्पण।आज ग्रामसेवा सहकारी समिति कपूरीसर में 500MT वेयरहाउस का लोकर्पण जयदीप श्रीवास्तव मुख्य महाप्रबंधक , नाबार्ड के द्वारा किया गया।  मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड ने किसानों व समिति को सम्बोधित करते हुए कहा समिति व नाबार्ड का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर DDM नाबार्ड रमेशकुमार जी ताबिया सत्येंद्र कुमार जी कॉपरेटिव बैंक बीकानेर उपप्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत सरपंच सुशील सारस्वत अध्यक्ष सीताराम सारस्वत व्यवस्थापक कपुरीसर दुर्गालाल सारस्वत व्यवस्थापक भाडेरा दौलतराम भादू बालूराम सारस्वत ओमकारदास पुरखाराम बजरंगदास चोरुराम पुनिया दौलतराम सारस्वत बेगाराम नाई राजशेखर आशाराम मेघवाल शंकरलाल रणजीत सिद्ध भियाराम सूरज कायल रामकुमार आदि किसान कार्यक्रम में मौजूद रहे।

FSSA लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन

खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहराआज दिनांक 4/3 /2022 को हनुमान मंदिर परिसर लूणकरणसर में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर के तत्वाधान में FSSAलाइसेंस और रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में लूणकरणसर ,कालू, महाजन, अर्जुनसर ,बामनवाली के व्यापारियों ने fSSA लाइसेंस बनवाया शिविर में उपस्थित खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष नवरत्न अग्रवाल मंत्री विकास सांड सचिव कंवरलाल सेठिया ने कैंप शिविर में व्यापारियों को प्रोत्साहित कर लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित किया शिविर में कुल 94 आवेदन लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए जिनमें से 42 के रजिस्ट्रेशन मौके पर ही जारी किए गए CMHO कार्यालय से फूड इंस्पेक्टर महमूद अली, डेंटल हाइजीनिस्ट संजय शर्मा कैंप में शामिल रहे।

Join Whatsapp 26