Gold Silver

बीकानेर : 48 लाख की हेराफरी का मामला आया सामने, शिक्षा निदेशक स्वामी ने दिखाई गंभीरता

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। करीब 48 लाख की हेराफरी का मामला सामने आया है। तत्कालीन भण्डारपाल पर हेराफेरी का आरोप है। इन पर एसी, लेपटॉप, म्कम्प्यूटर, फर्नीचर आदि गायब पाए गए है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने गंभीरता दिखाई है। दोषियों के वेतन व पेंशन से राशि वसूलने के निर्देश दिए है।

Join Whatsapp 26