
बीकानेर : 42 नगरपालिका का चुनाव कार्यक्रम घोषित, जानिए श्रीडूंगरगढ़ के बारे में







खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ में नगरपालिका चुनावों की प्रतीक्षा नागरिकों को बेसब्री से हो रही है। आज राज्य सरकार ने आदेश पारित कर 42 नगरपालिका चुनाव की अधिसूचना 23 नवंबर को जारी करने की बात कही है इन 42 मे अभी श्रीडूंगरगढ नगरपालिका का नाम शामिल नहीं है। घोषित निकायों में 11 दिसम्बर को वोटिंग होगी और 13 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ में नगरपालिका चुनावों का उत्साह घोषणा से पूर्व ही चर्चाओं से लगातार जारी है। फिलहाल नागरिकों को और इंतजार करना होगा।


