
बीकानेर : युवा सम्बल मेले में 40 नियोक्ता इतने हजार से अधिक रोजगार करवाएंगे उपलब्ध




बीकानेर : युवा सम्बल मेले में 40 नियोक्ता इतने हजार से अधिक रोजगार करवाएंगे उपलब्ध
बीकानेर, 18 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार 20 जनवरी को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले युवा संबल मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेला प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। इसमें 40 से अधिक नियोजकों द्वारा रोजगार के सात हजार से अधिक अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास ने युवाओं से इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, युवा कल्याण को लेकर संकल्पबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं। युवा संबल मेला भी इस श्रृंखला की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बड़ी कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोविंद मित्तल ने बताया कि युवा संबल मेले में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहरी क्षेत्र के कॉलेजों में सघन अभियान चलाया गया है। विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार किया गया है। उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड और वेबसाइट के माध्यम से युवाओं द्वारा पंजीकरण करवाया जा रहा है। अब तक ढाई हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। वहीं ऑन स्पॉट पंजीकरण भी किया जा सकेगा। इसके लिए मेला स्थल पर पांच स्थानों पर क्यूआर कोड के स्टैंडी लगाए जाएंगे। मेले में आने वाले सभी युवाओं की उपस्थिति भी ऑनलाइन माध्यम से दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर निजी क्षेत्र में रोजगार के अलावा विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों और ऋण योजनाओं का लाभ भी युवाओं को दिया जाएगा। वहीं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार मेले के दौरान किया जाएगा।



