
बीकानेर- 36 वर्षीय योगिता की मौत, पति ने यह बताया कारण






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिछले एक माह से बीमार चौखूंटी फाटक मोहल्ला निवासी 36 वर्षीय योगिता स्वामी की मंगलवार सुबह पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के पति 40 वर्षीय लोकेश स्वामी ने सदर थाने में दर्ज मर्ग में बताया कि उसकी पत्नी योगिता पिछले एक माह से बीमार थी। उसका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह 8 बजे योगिता की मौत हो गई। मामले की जांच एएसआई अशोक कुमार को सौंपी गई है।


