Gold Silver

बीकानेर- पुलिसकर्मियों के लिए 33 बूथ लगाए जाएंगे, लगाई जाएगी पहली वैक्सीन डोज

बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम बीकानेर तथा नगर पालिका देशनोक, श्री डूंगरगढ़ व नोखा के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 20 स्थानों पर टीकाकरण बूथ लगाए गए। इन केंद्रों पर कुल 1,055 को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई गई। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि कुल 2,018 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,055 फ्रंटलाइनर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। कुल 112 वैक्सीन वायल का उपयोग किया गया। सीएचसी नोखा पर सर्वाधिक 127 व्यक्तियों को वैक्सीन लगी जबकि फोर्ट डिस्पेंसरी पर 100 के लक्ष्य के विरुद्ध 107 को वैक्सीन लगी। एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं आए। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार शनिवार को पुलिसकर्मियों के टीकाकरण हेतु 33 केंद्रों पर बूथ लगाए जाएंगे जहां कुल 2,526 फ्रंटलाइनर के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। अधिकाधिक फ्रंटलाइनर की सुविधा के लिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक व डायबिटीज सेंटर, यूपीएचसी सहित उन सभी केंद्रों पर बूथ लगाए गए हैं जहां-जहां पुलिस थाने हैं। रविवार को टीकाकरण अभियान को विश्राम दिया गया है।

Join Whatsapp 26