
बीकानेर – पूर्व में ऐंठे 27 लाख, अब धमकी देकर जमा करवा लिए 50 हजार , महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज






– कोतवाली पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक व्यक्ति को धमकी देकर 50 हजार रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में महिला सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस मामले की जांच सउनि शोकत अली को सौंपी गई है। परिवादी विजय कुमार पुरोहित निवासी जोशीवाड़ा का आरोप है कि अमित मिश्रा, ममता चौहान व अमित कृष्णा ने उसको धमकी देकर 50 हजार रुपए खाते में जमा करवा लिए। साथ ही यह भी आरेप लगाया कि पूर्व में 27 लाख रुपए ठगी गिरोह के सदस्य अमित मिश्रा, ममता चौहान, अमित कृष्णा ने ऐंठ लिए थे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


