
बीकानेर : इन इलाकों से आए अभी 265 पॉजीटिव, यहां जानें





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच अभी 265 पॉजिटिव केस सामने आएं है। इससे पहले सुबह आई लिस्ट में 83 व नोखा से 39 नये मामले रिपोर्ट हुए। इनको मिलाकर बुधवार को 387 ज्यादा मामले सामने आएं है।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने इसकी जानकारी दी हैं।
इन क्षेत्रों से अभी 265 पॉजीटिव
मुक्तप्रसाद,अन्त्योदय नगर,रंगा कॉलोनी,सर्वोदय बस्ती,पुगल रोड़,चुंगी चौकी,रामपुरा बस्ती गली 4,विश्वकर्मा कॉलोनी,चौखुटी गली नम्बर 5,पुरानी गिन्नाणी,राणीसर बास,चौखुटीं फाटक,भुट्टो का चौराहा,रोशनी घर,तीर्थम्भं,कीर्ति स्तम्भं,अमरसिंह पुरा,पुलिस लाईन,हनुमानहत्था,चौतीना कुंआ,करणी नगर,पुगल रोड शिव मंदिर के पास,समता नगर,गांधी नगर,सादुलगंज,वैष्णों धाम के पीछे,व्यास कॉलोनी,नवज्योति कॉलेानी,सोफिया स्कूल,दाना पानी होटल के पास,रानी बाजार,बागीनाडा के पास,शास्त्री नगर,सुदर्शना नगर,पुरानी सब्जी मंडी के पीछे,बह्मपुरी चौक,पाबूबारी के बाहर,जोशीवाड़ा,तोलियासर भैरू जी गली,सुनारों की बड़ी गुवाड,स्टेशन रोड़,शिव वैली,मार्डन मार्केट,छिपों का मौहल्ला,नई लाइन गंगाशहर,मुरली मनोहर मंदिर के पीछे भीनासर,घडसीसर,नई लाईन गंगाशहर,विनायक नगर,नोखा रोड,विद्या विहार के पीछे,बज्जू,वार्ड 16 श्रीडूंगरगढ़,देराजसर,देशनोक,खारी चारणान,मिठ्डिया कोलायत,मिल्ट्री हॉस्पीटल,नोखा वार्ड 20 वार्ड 21 वार्ड 22-13-24-34-1-15-4-35-31,श्रीरामसर,सुजानदेसर ,पवनपुरी, जयपुर रोड़, पीबीएम कैम्पस,वल्लभ गार्डन”


