
बीकानेर/ 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं लगा पता






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सदर पुलिस थाने इलाक़े में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना एमएन हॉस्पीटल के पास की है। इस सम्बंध में सदर थाने में मृतक के पिता हिमटसर निवासी रामकरण नायक ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 26 वर्षीय बेटा माणक जन्म से ननिहाल में रहता था। आज सुबह करीब 6 बजे के आसपास कमरे में पंखे के हुक से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही परिजन युवक को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


