
बीकानेर से खबर- 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, तीन माह पूर्व हुई थी शादी





बीकानेर। शनोक के वार्ड नं 9 में शुक्रवार तड़के 3:30बजे अपने ही घर मे एक 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची देशनोक पुलिस ने शव अपने कब्जे लिया एवं देशनोक सीएचसी लेकर मोर्चरी रूम में रखवाया।पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 9 निवासी रामेश्वरलाल जनागल के पुत्र भंवरलाल उम्र 26 वर्ष ने तड़के साढ़े तीन बजे छत पर बने कमरे में लगे पंखे के हुक से फांसी लगाकर जान दे दी।मृतक के चाचा भींयाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दर्ज मर्ग के अनुसार मृतक मानसिक तौर पर परेशान था। गौरतलब है कि मृतक की करीब तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। मामले की जांच देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह राठौड़ कर रहे है।

