
बीकानेर से खबर- 25 वर्षीय युवक को तुरंत अस्पताल ले गए, डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शेरूणा थाना क्षेत्र के गोपालसर में डिग्गी में डूबने से युवक की मौत हो गई। यह घटना बीती रात को युवक बुस्टर चलाने के लिए डिग्गी के पास गया। जहां पर पैर फिसलने से उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के भाई बाबूलाल ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 25 वर्षीय भाई धनपत जाट बीती रात को खेत में बनी डिग्गी के पास बुस्टर चलाने के लिए गया। जहां पर पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया और मौत हो गयी। परिजनों ने तुरंत युवक को डिग्गी से निकाला और अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


