
बीकानेर/ 23 साल के युवक ने उठाया आत्मघाती कदम , कारणों का नहीं चला पता






लोकेश बोहरा
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लुणकनसर कल खीयरा गांव के खेत में मनोज कुमार पुत्र शंकर लाल जाति जाट उम्र 23 साल ने रस्सी का फंदालगाकर खेजड़ी से लटककर खेत में आत्महत्या कर ली । जिसकी सूचना थाने में मिलने पर थाना अधिकारी लुणकनसर सुमन परिहार और एएसआई पूनाराम मौके पहुँचे । मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई । मृतक के दादा द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर मर्ग दर्ज कर की गई ।


