
बीकानेर : 21 वर्षीय पूजा निकली घर से, हुई गायब, पिता ने यह बताया कारण, जाने पूरी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से एक युवती बुधवार को गायब हो गयी है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे के आड़सर बास निवासी 21 वर्षीय पूजा प्रजापत बुधवार को अपने घर से निकल गयी और परिजनों द्वारा तलाश करने पर भी नहीं मिली है। ऐसे में गुरुवार को उसके पिता चांदरतन प्रजापत ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। जिसमें उसकी पुत्री पूजा की मानसिक स्थिति सही नहीं बताते हुए उसके द्वारा खुद का भला बुरा समझने की असमर्थता बताई है। परिवादी पिता ने पुलिस से अपनी बेटी ढूंढ लाने की गुहार लगाई है।


