
बीकानेर/ रात को 11.30 बजे 21 वर्षीय लड़की हो गई गायब, अभी तक नहीं चला पता, परिजन परेशान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात को 11.30 बजे 21 वर्षीय लड़की घर से गायब हो गई। परिजनों ने आस-पड़ोस व रिश्तोदारों से पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। ऐसे में परेशान परिजनों ने सदर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परदेशियो की मस्जिद सादुल कॉलोनी पुलिस थाना सदर बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की उसकी बहन निवास स्थान से रात्री 11.30 पीएम दिनांक 19.09.2021 को घर से बिना बताए चली गई है। कल रात से ही उसे इधर- उधर तलाश कर रहे है। लेकिन बहन का कहीं पता नही चल पा रहा है।


