
बीकानेर: 20 वर्षीय नवयुवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान





बीकानेर: 20 वर्षीय नवयुवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। जिले में लगातार फांसी लगाकर आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसी दुखद खबरें सामने आ रही हैं, जिसके चलते समाज में भय और चिंता का माहौल व्याप्त हो रहा है। ताजा मामला शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां एक 20 वर्षीय नवयुवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पुलिस के अनुसार, मृतक के बड़े भाई पवन कुमार ने शेरूणा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पवन कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई राजपाल ने 11 जून की शाम करीब 5 बजे बांझासर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शेरूणा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



