
बीकानेर : त्योहार पर रूला दिया सबको, 20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दीपावली के त्योहार पर घर में खुशियां से रोशनी की जा रही है वहीं गांव बापेऊ में मालाराम गवारिया ने घर आज अंधेरा छा गया है। मालाराम के 20 वर्षीय बेटे पूनमचंद गवारिया ने बुधवार देर रात्रि को फांसी खाकर परिजनों को रूला दिया। सूचना मिलने पर सेरूणा पुलिस मौके पिर पहुंची और शव को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पीटल लेकर आए। यहां गुरुवार सुबह चिकित्सक टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया है। इस संबंध में मृतक के भाई मेहरचंद ने मर्ग दर्ज करवाई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



