बीकानेर : मुक्ताप्रसाद में 20 वर्षीय लड़की पर प्राणघातक हमला कर तोड़ दिया हाथ, मुकदमा दर्ज

बीकानेर : मुक्ताप्रसाद में 20 वर्षीय लड़की पर प्राणघातक हमला कर तोड़ दिया हाथ, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित मुक्ताप्रसाद में एक 20 वर्षीय लड़की पर प्राणघातक हमला करके घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।  परिवादिया का आरोप है कि आज यानी सोमवार सुबह 11 बजे ओमप्रकाश नायक राजूराम, अनिल सहित दो महिला उसके घर आए और आते ही उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में उसका हाथ टूट गया व गंभीर चोटें आई है।

साथ ही पीडि़ता ने यह आरोप लगाया कि आरोपी हथियार लेकर आए और राजूराम व फारूख व अनिल ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। इस मामले को लेकर नयाशहर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलााफ आईपीसी की धारा ३५४, ४५२, १४३, ३४१, ३२३ के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |