
बीकानेर/ 2 सगी अविवाहित बहनें, 6 दिन पहले बाजार गई, लौटकर घर नहीं आई, परिजनों की बढ़ी चिंता





खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में युवतियों की गुमशुदगी की घटनाएं भी बढ़ रही है। कस्बे के बिग्गा बास से दो सगी अविवाहित बहनें 6 दिन पहले अपने घर से बाजार जाने का कह कर निकली जो आज दिन तक घर नहीं लौटी। दोनों बेटियों को ढूंढ कर परेशान हुए पिता ने पुलिस की शरण लेते हुए थानाधिकारी से दोनों को ढूंढने की गुहार लगाई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि 22 वर्षीय कांता व 25 वर्षीय रामकन्या पुत्रियां निवासी मोतीलाल प्रजापत 12 अप्रैल को घर से बाजार जाने का कह कर गई और लापता हो गयी। दोनों को ढूंढने के लिए गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पिता ने बताया कि दोनों बहनों को सभी रिश्तेदारों के यहां तथा अन्य स्थानों पर तलाश करने का प्रयास किया परंतु वे नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच हेड कांस्टेबल भगवानाराम के सुपुर्द की है।

