
Bikaner # 2 नाबालिग लड़कियों के साथ किया दुष्कर्म, एक ही गाँव के है दोनों आरोपी






खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर ।2 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया। एक ही गाँव के दोनों आरोपी है । पोक्सो एक्ट के तहत 2 मुकदमे महाजन पुलिस थाने में दर्ज हुवे है। दोनों आरोपी युवक भी हैं जैतपुर निवासी है । महाजन CI रमेश कुमार न्योल नेयह जानकारी दी है।


