Gold Silver

बीकानेर: घर से 2.20 लाख रुपये चोरी, जान-पहचान के युवक ने लगाई चपत

खुलासा न्यूज़,बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में घर में रखे 2 लाख 20 हजार रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। धीरजदेसर चोटियान निवासी सुरेश कुमार ने श्रीगंगानगर के रहने वाले गणेश कुमार पुत्र राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

घटना 14 दिसंबर को स्वर्ण जयंती योजना में हुई। सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपित गणेश कुमार उनके घर आया हुआ था। इस दौरान सुरेश कुमार अपनी पत्नी को बस पर चढ़ाने के लिए घर से बाहर गए। उनकी अनुपस्थिति में आरोपित ने घर में रखे बैग से 2.20 लाख रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गया।

घटना का पता चलने पर सुरेश कुमार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26