
बीकानेर: 17 वर्षीय नाबालिग लापता, परिजनों ने पड़ोसी युवक पर जताया शक




बीकानेर: 17 वर्षीय नाबालिग लापता, परिजनों ने पड़ोसी युवक पर जताया शक
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर लड़की को भगा ले जाने का संदेह जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि नाबालिग बुधवार सुबह करीब 9 बजे गांव सातलेरा जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। दिनभर तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मोहल्ले का युवक लंबे समय से नाबालिग को परेशान करता था। परिजनों द्वारा मना करने पर उसने लड़की को उठाकर ले जाने और जबरन शादी करने की धमकी भी दी थी। इसी आधार पर परिजनों ने युवक पर संदेह जताया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई राजेंद्र कुमार को सौंप दी है।




