
बीकानेर से खबर- 16 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप, इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती, केस दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। 16 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता के पिता ने व्यास कॉलोनी थाने में विक्की उर्फ तोफिन,सोनू व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 जनवरी से 24 जुलाई के बीच की है। इस सम्बंध सिओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि पीडि़ता की उम्र करीब 16 साल है और आरोपी से पीडि़ता के संपर्क इंस्टाग्राम के जरिये हुआ है।
प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी नाबलिग बेटी के साथ आरोपियों ने इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती की। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी की बेटी के अश्लील फोटो और वीडियों बनाकर उसके ब्लैकमेल किया। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी फोटो,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 376डी,354 व पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



