[t4b-ticker]

बीकानेर : जेवरात और नकदी लेकर घर से लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग

बीकानेर : जेवरात और नकदी लेकर घर से लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग
बीकानेर। जेवरात और नकदी लेकर 16 वर्षीय नाबालिग के घर से लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिग के लापता होने के बाद परिजनों ने इधर उधर देखा और आसपास के पडोसियों से भी जानकारी ली लेकिन नाबालिग का कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद परेशान परिजनों ने गजनेर थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 10 जनवरी की रात को वह अपने परिवार के साथ खेत में सोया। सुबह जब उठा तो देखा कि दूसरे नंबर की बेटी जो कि करीब 16 साल की है वो नहीं दिखी। जब बेटी नहीं दिखी आसपास के पडोसियों से भी जानकारी ली लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिवादी ने बताया कि इसके बाद जब घर की अलमारी संभाली तो अलमारी से मंगलसूत्र, एक जोड़ी पाजेब, एक नोजपिन और 20000 नगदी भी गायब थे। परिवादी ने बेटी द्वारा सारा सामान ले जाने का अंदेशा जताया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर नाबालिक लडक़ी की तलाश शुरू की है।

Join Whatsapp