
बीकानेर- 16 वर्षीय लडक़ी के साथ सामूहिक बलात्कार!, घरवालों ने एक आरोपी को पकड़ा, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ चाकू की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास करने व उसके प्राईवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि बजरंग जाट व ओमप्रकाश मेघवाल ने उसके घर में प्रवेश कर उसे जबरन अंदर कमरे में ले जाकर चारपाई पर पटक दिया और जबरन कपड़े उतारकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान विरोध करने पर चाकू निकालकर डराया और प्राईवेट पार्टस् के साथ छेड़छाड़ करने लगे।
पीडि़ता द्वारा शोर-शराबा करने पर उसके पिता व भाई पहुंचे तो ओमप्रकाश फरार हो गया व बजरंग जाट को पकड़ लिया। इसके बाद पीडि़ता के पिता ने पुलिस को इत्तला दी तो पुलिस मौके पर पहुंची औैर आरोपी बजरंग को गिरफ्तार किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जंाच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच आरपीएस अधिकारी अंजुम कायम को सौंपी है।


