[t4b-ticker]

बीकानेर: 15 वर्षीय नाबालिग घर से लापता, पिता ने दर्ज करवाई गुमशुदगी

बीकानेर: 15 वर्षीय नाबालिग घर से लापता, पिता ने दर्ज करवाई गुमशुदगी

बीकानेर। शहर के रामपुरा बस्ती क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग बालक के लापता होने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट मुक्ताप्रसाद थाना में बालक के पिता द्वारा दर्ज कराई गई है। परिवादी ने बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र 19 नवंबर को घर से कहीं चला गया था। अगले दिन यानी 20 नवंबर को वह अपने मामा के घर पहुंचा, लेकिन इसके बाद वह कहां गया, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। परिजनों ने नाबालिग की तलाश रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घरों में की, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला। परिवादी ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर शक जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp