बीकानेर- पुलिस के 1,471 जवानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, एक भी साइड इफेक्ट का केस नहीं

बीकानेर- पुलिस के 1,471 जवानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, एक भी साइड इफेक्ट का केस नहीं

8 को शेष रहे कार्मिकों को व 10 फरवरी को पंचायती राज विभाग कार्मिकों को लगेगी वैक्सीन

11 फरवरी को शेष रहे हेल्थ केयर वर्कर्स को टीकाकरण एक और मौका

बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत शनिवार को गृह विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 32 स्थानों पर टीकाकरण बूथ लगाए गए। इन केंद्रों पर कुल 1,471 ने कोरोना वैक्सीन लगाई गई। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि कुल 2,526 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,471 फ्रंटलाइनर पुलिस जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। 869 को कोविशील्ड की व 602 पुलिस कर्मियों को कोवैक्सीन की डोज दी गई। कुल 99 वैक्सीन वायल कोविशील्ड की जबकि 35 वायल कोवेक्सीन का उपयोग किया गया।
यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती, इंदिरा कॉलोनी, रामपुरा व यूपीएचसी नं 4 के बूथ सुविधा के लिए पुलिस लाइन महिला बैरक में ही लगाए गए जिनमें से एक बूथ पर सर्वाधिक 142 को वैक्सीन लगी। एक भी फ्रंटलाइनर को किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं आए। यूपीएचसी न 1 पर सीओ सिटी सुभाष चंद्र शर्मा व एसएचओ सिटी कोतवाली नवनीत सिंह ने व अभय कमांड सेंटर प्रभारी धरम पूनियां ने जिरियाट्रिक सेंटर पर वैक्सीन लगवाकर उत्साहवर्धन किया।
आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार अधिकाधिक फ्रंटलाइनर की सुविधा के लिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक व डायबिटीक सेंटर, पुलिस लाइन व यूपीएचसी सहित उन सभी केंद्रों पर बूथ लगाए गए जहां-जहां पुलिस थाने हैं। रविवार को टीकाकरण अभियान को विश्राम दिया गया है।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दी जाएगी वैक्सीन

डॉ गुप्ता ने बताया कि आगामी 7 व 9 फरवरी को कोविड टीकाकरण के लिए किसी भी संवर्ग के कार्मिकों के लिए सत्र आयोजित नहीं किया जाएगा। 8 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स (गृह विभाग राजस्व विभाग और स्थानीय निकाय विभाग के शेष रहे कार्मिक) जो टीकाकरण से छूट गए उनका कोविड वैक्सीनेशन के लिए सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 10 फरवरी को पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों का तथा गृह विभाग और स्थानीय निकाय विभाग के शेष रहे कार्मिक जो टीकाकरण से छूट गये का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। 11 फरवरी को शेष रहे हेल्थ केयर वर्कर्स, जो टीकाकरण से छूट गए का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |