Gold Silver

बीकानेर/ एक ही परिवार के 7 सदस्यों सहित 13 जनों ने खाई हवालात की हवा, जानिए पूरी खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रविवार को क्षेत्र में चारों तरफ स्वाधीनता दिवस की खुशियां मनाई जा रही थी वहीं कुछ लोग आपस में झगड़ कर माहौल बिगाड़ रहे थे। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आपस में झगड़ रहे 13 लोगों के गिरफ्तार किया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव लिखमादेसर में एक ही परिवार के मध्य चल रहे विवाद में दो भाईयों के परिवार को थाने  बुलाया गया था एवं दोनो पक्षों से समझाईश का प्रयास किया गया। लेकिन थाने में ही दोनो परिवार उत्तेजित हो गए एवं एक दूसरे पर हमला करने लगे तो पुलिस ने सात लोगों को धारा 151 के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि एक भाई भागीरथ नाथ, उसकी पत्नी विमला, उसके बेटे गोविंदनाथ, काननाथ को, दूसरे भाई नरेश नाथ, नरेश की पत्नी राधा देवी एवं दोनो भाईयों की मां सरदारीदेवी को गिरफ्तार किया गया था। इसी प्रकार गांव लखासर में शराब पीकर आपस में लड़ रहे लखासर निवासी युवक शेराराम नायक, गुरजन नायक, पूनमचंद जाट और रामनिवास जाट को हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। इसी तरह गांव बिग्गाबास रामसरा की सड़क पर आमने सामने वाहन आने की बात पर रामसरा निवासी मनफूल जाट एवं श्यामसुंदर ब्रह्मण आपस में लड़ रहे थे। इन दोनो को भी हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। सभी 13 लोगों को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया जहां से सभी को पुन: झगड़ा नहीं करने के लिए पाबंद करते हुए जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Join Whatsapp 26