
बीकानेर / 12 वर्षीय बालिका उठाकर ले गया, माँ ने थाने पहुंच कर लगाई गुहार






श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 12 वर्षीय बालिका से अश्लील हरकतें करने वाला उसे ढाणी से ले गया और बालिका की माँ ने थाने पहुंच कर उसे ढूढ़ लाने की गुहार लगाई है। गांव बाडेला निवासी पांचूराम पुत्र नानूराम बावरी व उसके साथ एक अन्य जने पर आरोप लगाते हुए बालिका की मां ने मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह बाडेला की रोही में ढाणी बना कर परिवार सहित रहती है। मेरी 12 वर्षीय पुत्री के साथ आरोपी अश्लील हरकतें करता था व आज सुबह पुत्री ढाणी में अकेली थी तभी आरोपी एक अन्य जने के साथ आया। आरोपी बालिका को बहला फुसला कर उठाकर ले गया। जब महिला घर पहुंची तो आस पास के लोगों ने उसे बताया कि बालिका को आरोपी ले गया है। महिला ने अपनी बेटी को ढूंढ कर सुपुर्द करने की मांग की है। पुलिस ने नाबालिग बालिका का मामला देखते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है व जांच हेड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।


