[t4b-ticker]

बीकानेर: नहर में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

बीकानेर: नहर में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र अंतर्गत गिराजसर गांव में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालक की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक के पिता भीखसिंह ने बताया कि घटना रविवार को दोपहर करीब 12 बजे की है, जब अशोक घर के पास बनी नहर में डूब गया। परिजनों ने जैसे ही उसे गायब देखा तो आसपास खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बालक को नहर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवावाया। गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है। परिजन अशोक की अचानक हुई मौत से सदमे में हैं।

Join Whatsapp