[t4b-ticker]

बीकानेर :33 केवी लाइन से तीन किलोमीटर लंबी 12 क्विंटल विद्युत तार चोरी

बीकानेर :33 केवी लाइन से तीन किलोमीटर लंबी 12 क्विंटल विद्युत तार चोरी

बीकानेर। लूणकरणसर क्षेत्र में बिजली ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाने वाली वारदात सामने आई है। 33 केवी की बिजली लाइन से करीब तीन किलोमीटर लंबी विद्युत तार चोरी कर ली गई। इस घटना से बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है और विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजेश रोशन ने थाना लूणकरणसर में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार, यह लाइन लूणकरणसर से नाथवाना होते हुए राजासर उर्फ करनीसर तक जाती है। बताया कि 7 और 8 दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए लाइन से लगभग 12 क्विंटल तार उखाड़कर ले गए। घटना का पता चलने पर विभागीय अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर पूरी रिपोर्ट तैयार की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp