
बीकानेर / 11 वर्ष की मासूम बच्ची से किया रेप, पुलिस ने रात को पीड़िता का करवाया मेडिकल, आरोपी को धर दबोचा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर पुलिस ने 11 वर्ष की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार किया है । मामले की जांच कर रहे सीओ सदर आरपीएस पवन भदौरिया ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। आरोपी कूचबिहार हाल घड़सीसर रोड़ गंगाशहर निवासी 22 वर्षीय शाहीनूर इस्लाम ने मौका पाकर बच्ची के साथ रेप किया।
पुलिस के मुताबिक बच्ची के माता पिता कहीं मजदूरी करते हैं। वहां से माता ने उसे घर के लिए अकेले रवाना कर दिया। वह जब घर जा रही थी तभी सुनसान रास्ते में आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। रात को बच्ची के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रात कोही मेडिकल करवा दिया।


