
बीकानेर/ 11 वर्षीय बालक नहीं लौटा घर, माँ परेशान, ढूंढने में कीजिए मदद





खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। एक 11 वर्षीय बालक आज खो गया है और परिजनों ने ढूंढने की गुहार लगाई है। क्षेत्र के गांव मोमासर स्थित लिछमणराम के घर उनके साले का 11 वर्षीय पुत्र वराज आया हुआ था। बालक आज दोपहर 2 बजे बेर खाने गया और वापस लौट कर घर नहीं आया। बालक अब तक अपने गांव पड़िहारा भी नहीं पहुंचा और परिजनों ने तलाश प्रारंभ कर दी है। अगर बालक कहीं नजर आए तो आप इन नम्बर 9636252472 पर तुरंत सूचना देवें ।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



