बीकानेर / 𝟲𝟮 साल के बुजुर्ग से FR लगाने के मांगे 𝟭𝟬,𝟬𝟬𝟬, नहीं देने पर 𝟯𝟱𝟰 धारा लगाकर किया गिरफ्तार

बीकानेर / 𝟲𝟮 साल के बुजुर्ग से FR लगाने के मांगे 𝟭𝟬,𝟬𝟬𝟬, नहीं देने पर 𝟯𝟱𝟰 धारा लगाकर किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । 7 माह पहले सिटी कोतवाली थाना में दर्ज हुई एफ आई आर संख्या 75 /2022 में आज यानी मंगलवार को एक ससुर आसाराम सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जबकि घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मामला आपसी बोलचाल का है ।पूर्व में दो जांच अधिकारियों द्वारा मामला झूठा बताया गया, लेकिन नए जांच अधिकारी ने ना गवाह बुलाए ना घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज देखें और एकतरफा कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में एसपी और सिटी कोतवाली थाना में पुत्रवधू के खिलाफ साजिश के तहत फंसाने और झूठा मुकदमा कराने की दो-दो बार एप्लीकेशन भी दे रखी है, लेकिन उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।

पीड़ित ससुर आसाराम सोनी के पुत्र पर भी 3 साल पूर्व इसी तरह का झूठा मुकदमा उसकी सास द्वारा करवाया गया था।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |