
बीकानेर / 10 वर्षीय बालक शेराराम अभी तक नहीं लौटा घर , परिजन परेशान , ढूँढने में कीजिए मदद






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ | गांव लिखमादेसर में एक 10 वर्षीय बालक शेराराम को सुबह से उसके परिजन गांव के घर घर में गली गली में ढूंढ रहे है। शेराराम पुत्र मालाराम नायक का दोहिता बालक नरेश सुबह 9.30 बजे स्कूल के लिए निकला था। तभी से बालक लापता हो गया और परिजन चारों तरफ उसकी तलाश कर रहें है। परिजनों ने क्षेत्र वासियों से मदद की गुहार लगाई है और बालक के कहीं नजर आने पर 7732803615 पर संपर्क करने की अपील की है।


