
बीकानेर : रविन्द्र रंगमंच में कोरोना एडवाइजरी के उल्लंघन पर लगा 10 हजार का जुर्माना






बीकानेर एसडीएम मीनू वर्मा ने की कार्रवाई
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रवीन्द्र रंगमंच पर गुरुवार को आयोजित हुए एक निजी समारोह में कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर बीकानेर उपखंड अधिकारी ने दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य कोरोना एडवाइजरी का उल्लघंन और गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए पाया गया ।इस आधार पर कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध 10000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वर्मा ने बताया कि आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर पूरी सख्ती बरती जा रही है। किसी भी समारोह में नियमों की उल्लंघन स्वीकार नहीं किया जाएगा और एडवाइजरी का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |