
ट्यूरिस्ट की पसंद बना बीकाणा, होटलों में 85 प्रतिशत बुकिंग





खुलासा न्यूज, बीकानेर। न्यू ईयर सैलिब्रेशन को लेकर शहर के 84 होटलों में 85 प्रतिशत से अधिक की बुकिंग 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक के लिए हो चुकी है। रायसर में 80 टैंट, हट और रूम्स को मिलाकर पांच सौ सैलानियों के रुकने की व्यवस्था की जा चुकी है। बीकानेर में रोजाना के साढ़े तीन हजार से ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं। इनकी संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस बार राजस्थान पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है। सबसे ज्यादा ट्यूरिस्ट जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, माउंट आबू व शेखावाटी में घूमना पसंद कर रहे है। इसकी मुख्य वजह कोरोना भी है, जिसकी तीसरी लहर की आहट के चलते लोग दूसरे स्टेट में जाना पसंद नहीं कर रहे है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |