बिजली विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी को रिश्वत रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चूरू एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश स्वामी द्वारा की गई है। जिसमें परिवादी अमरसर, तहसील बीदासर निवासी भंवरलाल जाट से सेरूणा देराजसर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर विद्युत कनेक्शन लेने के लिए सहायक अभियंता श्रीडूंगरगढ़ के मार्फत अधिशाषी अभियंता कार्यालय से नोटिस मिला। इस नोटिस में खंड कार्यालय की तरफ से स्वीकृत करवाने की एवज में तकनीकी सहायक अभियंता ओमप्रकाश मीणा ने परिवादी से 8000 रुपए की रिश्वत की मांग की। परिवादी ने इसकी शिकायत चूरू एसीबी को कर दी। एसीबी की टीम ने आज सहायक अभियंता ओमप्रकाश मीणा को परिवादी से 8000 रुपए की रिश्वत रंगे हाथों पकड़ लिया।


