
बिजली सम्बंधी समस्याओं के लिए कल होगी जनसुनवाई,कल इन क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 17 फरवरी को प्रात: 7:30 से 09:30 बजे तक निम्न स्थानों में विद्युत बंद रहेगी। जिसमें गणेश मन्दिर, राठी गौशाला, मुस्तफा मस्जिद, रसगुल्ला फैक्ट्री, बंगला नगर, गांधी कॉलोनी, एस.बी.आई. बैंक, फ्लेम गैस, दूरदर्शन का क्षेत्र शामिल हैं।
विद्युत सम्बंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शुक्रवार को जनसुनवाई
बीकानेर। शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के मौके पर निस्तारण करने के लिए बीकानेर इलेक्टिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से 17 फरवरी शुक्रवार को जनसुनवाई होगी। बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के ग्राहक सेवा केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। यथा संभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। मौके पर निस्तारण संभव नहीं होगा तो शिकायतों के सम्बंध में संभावित तिथि शिकायतकर्ता को बताई जाएगी।


