
रुझानों में फिर नीतीश सरकार, एनडीए इतनी सीटों पर चल रही आगे



रुझानों में फिर नीतीश सरकार, एनडीए इतनी सीटों पर चल रही आगे
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। अबतक के रुझान में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है। NDA 163 सीटों पर और महागठबंधन 76 सीटों पर आगे चल रही है। रुझानों में JDU सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। जदयू 73 सीटों पर लीड कर रही है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज रुझानों में किसी भी सीट पर लीड करती नहीं दिख रही है। वही निर्दलीय समेत अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। राघोपुर से तेजस्वी यादव NDA कैंडिडेट सतीश यादव से आगे चल रहे हैं। वहीं उनके बड़े भाई तेजप्रताप महुआ से पीछे चल रहे हैं। सम्राट चौधरी तारापुर से लीड कर रहे हैं। रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा लीड कर रहे हैं। मोतिहारी में काउंटिंग सेंटर के बाहर वाटर कैनन लगाई गई है। पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार बिहार चुनाव 2 फेज में हुए और 67.10% वोटिंग हुई। ये रिकॉर्ड मतदान रहा। जो 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10% ज्यादा रहा।
चुनाव आयोग के अनुसार, ये हैं बिहार चुनाव के रुझान
सुबह साढ़े 10 बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 72, जदयू 71, राजद 43, लोजपा रामविलास 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस 8, सीपीआई एमएल के 6 उम्मीदवार आगे हैं। चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सिंगर और बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से अपने राजद प्रतिद्वंद्वी बिनोद मिश्रा से 1,826 वोटों से आगे चल रही हैं। ठाकुर 7,637 वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि मिश्रा 4,633 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।




