Gold Silver

सबसे बड़ी खबर : रीट परीक्षा में कथित धांधली का मास्टर माइंड बत्तीलाल मीणा गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई हैं. रीट परीक्षा में कथित धांधली का मास्टर माइंड बत्तीलाल मीणा गिरफ्तार किया गया है. बत्तीलाल मीणा को SOG की टीम ने केदारनाथ से दबोचा है. साथ ही एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया. पिछले 3 दिन से SOG की टीम बत्तीलाल के पीछे  थी. उत्तराखंड से ट्रैक करती हुई टीम केदारनाथ पहुंची थी. ADG (ATS) SOG अशोक राठौड़ के निर्देशन में बड़ी सफलता मिली है. गौरतलब है कि रीट का पेपर लीक करने के मामले में फरार चल रहे मास्टर माइंड बत्तीलाल मीणा की एसओजी की टीम 15 दिन से तलाश कर रही थी. तलाश के लिए एसओजी की 4 टीमें व दाैसा, सवाई माधाेपुर पुलिस की टीमें तलाश के लिए राजस्थान से बाहर भेजी गई थी. अब तक की एसओजी की जांच में मास्टर माइंड बत्तीलाल के द्वारा ही पेपर लीक करने की बात सामने आई है. मामले में एसओजी अब तक 14 लाेगाें काे गिरफ्तार कर चुकी है.

Join Whatsapp 26