बीकानेर के लिए मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, दो दिन होगी भारी बरसात

बीकानेर के लिए मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, दो दिन होगी भारी बरसात

बीकानेर के लिए मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, दो दिन होगी भारी बरसात
बीकानेर। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 14-15-16 जुलाई को भारी, अति भारी व अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज परिसंचरण तंत्र मध्य रूक्क के ऊपर स्थित है। सतह से करीब 5.6 किमी ऊंचाई तक विस्तृत है। आगामी 2-3 दिनों में इसके धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढऩे व तीव्र होने की प्रबल संभावना है।
कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में आज 13 जुलाई को कहीं-कहीं अति भारी बारिश व कोटा संभाग में कहीं-कहीं आज अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी, अति भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (250 रूरू) की प्रबल संभावना है।
राजस्थान में 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन
तूफान के साथ ओले गिरने की चेतावनी, जानें राजस्थान में 12 से 17 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम?
13-14 जुलाई को इन तीन संभाग में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 13-14 जुलाई को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।
जोधपुर संभाग का मौसम अपडेट
जोधपुर संभाग में 13 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश, अति भारी बारिश व 14-15 जुलाई को जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, अति भारी बारिश तथा कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। 15 जुलाई में भी मौसम कुछ कुछ ऐसा ही रहेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |