Gold Silver

मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी: इस दिन से सर्दी का अटैक होगा शुरु

मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी: इस दिन से सर्दी का अटैक होगा शुरु
चूरू। राजस्थान में धीरे-धीरे सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि चूरू और सीकर में अभी से ही ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बीच मौसम विभाग ने भी प्रदेश में शीत लहर का नया अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 10 दिसंबर से शीत लहर का दौर शुरू होगा। इसकी शुरुआत सबसे पहले चूरू और सीकर जिले से होगी।
विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.2 डिग्री रेकॉर्ड किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। विभाग ने 10 दिसंबर तक चूरू और सीकर को छोड़ दिया जाए तो किसी भी जिले में शीत लहर या फिर कोहरे का कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं बीते 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में अधिकतम तापमान 27.8 और न्यूनतम तापमान 9.9, जयपुर में 26.1 और 12.2, सीकर में 23.7 और 7, कोटा में 28 और 11.4, जैसलमेर में 29.6 और 13.2, जोधपुर में 29 और 11.8, बीकानेर में 28.2 और 12.5, माउंट आबू में 20 और 6, जालोर में 28.9 और 8 और करौली में 25.3 और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया।
सीकर-चूरू में सर्दी का दिखा असर
वहीं उत्तर पूर्वी हवाएं चलने के कारण सीकर में सर्दी का असर बढ़ गया है। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री की गिरावट आई। सीकर में गुरुवार को आंशिक कोहरे के बीच सर्द हवाएं चली। तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन रही। दिन चढऩे के साथ हवाओं की रफ्तार कम हुई। दोपहर में तल्ख धूप के बावजूद तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आया। उधर कड़ाके की सर्दी बढऩे के साथ ही गर्म कपड़ों की खरीदारी जोरों पर है। सीकर के एक कपड़ा मार्केट में गर्म व ऊनी कपड़ों के खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं चूरू जिले में इस सीजन में पहली बार सर्दी का तीखा असर दिखा। बीती रात को मौसम इतना सर्द रहा कि लोगों को देर सुबह तक रिजाइयों में दुबके रहना पड़ा। रातभर ठिठुरा देने वाली सर्दी रही।
रबी की फसलों के लिए सर्दी अच्छी
रबी की फसलों में चना, सरसों आदि फसलें अंकुरण के साथ ही नजर आने लगी हैं। अब सर्दी पडऩे और हवा में आद्र्रता होने से किसानों का मानना है कि इससे फसलों को लाभ मिलेगा, बेशक पाला नहीं पड़े। हालांकि अब तक पाला पडऩे की संभावना कम बताई जा रही है, लेकिन पौष माह आने वाला है। इसलिए सर्दी कभी भी रंगत पर आ सकती है।

Join Whatsapp 26