Gold Silver

बीकानेर में रिटेलर व्यापारियों की तरह बड़े व्यापारी भी दिखाएं बड़ा दिल, नहीं बेचे 2-2 किलों सब्जी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में कोरोना से हालात अब बेकाबू होने लगे है। प्रशासन से हालात संभल नहीं रहे । ऐसे में गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक प्रदेशभर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन के पहले दिन थोड़ी ढ़ील रही। दोपहर बाद सख्ती भी दिखाई दी। कोरोना रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए व्यापारी, आम जनता प्रशासन का सहयोग कर रहे है। बीते कल पूगल सब्जी मण्डी के रिटेलर विक्रेताओं ने स्वत: अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया और बड़े व्यापारियों ने सप्ताह में दो दिन मण्डी बंद करने का फैसला किया। आज यानि लॉकडाउन के पहले दिन खुलासा न्यूज ने पड़ताल की तो सामने आया कि सब्जी मण्डी में रिटेलटर व्यापारियों की जगह बड़े व्यापारी दो-दो किलों सब्जी बेचते नजर आए। खुलासा न्यूज संवाददाता जब रिटेलर विक्रेताओं से बातचीत की तो उन्होंने इसका विरोध भी जताया। कोरोना की इस जंग को सब मिलकर ही जीत पाएंगे। इस तरह 2-2 किलो सब्जी बेचने से बचना होगा। इस संकट की घड़ी में कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना करना बेहद जरूरी है।

Join Whatsapp 26